VIDEO: जांजगीर तहसीलदार के खिलाफ युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा, हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। जांजगीर तहसीलदार शशि चौधरी पर मनमाने रवैया का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्हे हटाने की मांग को लेकर आज युवक कांग्रेस के नेताओं द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान युकां नेताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय सांस्कृतिक भवन में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संदीप बाल्मिकी, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संजीव शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामी, वादा खिलाफी, जनविरोधी नीतियों तथा कांग्रेस के सिद्धांतों और विचार धाराओं पर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई। इसके बाद स्थानीय जांजगीर तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर पैदल मार्च कर तहसील कार्यालय का घेराव कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने निकले। इस बीच युवा कांग्रेसी और पुलिस के बीच काफी देर तक झूमाझपटी हुई।
प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जांजगीर तहसीलदार शशि चौधरी को दस दिनों के अंदर हटाया जाए, अगर नहीं हटाया गया तो दस दिन बाद फिर धरना-प्रदर्शन कांग्रेसियों द्वारा किया जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन ने तहसील कार्यालय के पास बेरीक्रेटस लगाकर युवा कांग्रेसी नेताओं को रोकने की कोशिश करती रही। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहे। युवा कांग्रेसियों द्वारा काफी देर तक पुलिस के बीच खींचतान होती रही, आखिर में 90 कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारी दी।