छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बिजली की तार के चपेट में आने से युवक की मौत

जगदलपुर। थाना भानपुरी के अंतर्गत ग्राम बनियागांव में एक युवक की बिजली के संपर्क में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोनसिंग मौर्य पिता स्वर्गीय मंधर मौर्य 45 वर्ष बुधवार को सुबह अपने खेत से लालकांदा का परहा कांवड़ में लेकर जा रहा था।

उसी खेत को पार करने के दौरान बिजली की तार बांस की बल्ली से नीचे गया था सोनसिंग उसे हाथ में उठा कर पार कर रहा था जो कटी हुई तार के पास हाथ लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त घटना किसान नकुलराम की खेत में हुई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भानपुरी थाना प्रभारी राजेन्द्र मण्डावी, एसआई यादव ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

यह भी देखे – (बड़ी खबर) : विषाक्त मशरूम (फुटु) खाने से एक की मौत, तीन गंभीर

Back to top button
close