सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार, संभाल नहीं सकते तो ढहा दो ताजमहल…जानें पूरी खबर

नई दिल्ली। मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताज महल के संरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया। बुधवार को कोर्ट ने संरक्षण और रखरखाव पर सरकारी उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इसे संभाल नहीं सकते हैं तो ढहा दीजिए। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ताज की चमक फीकी पड़ती जा रही है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार सख्ती दिखा रहा है। जस्टिस मदन भीमराव लोकुर ने ताज के संरक्षण और रखरखाव को लेकर केंद्र सरकार और उसके संस्थान एएसआई की उदासीनता पर गुस्सा जताते हुए कहा कि अगर इसे संभाल नहीं सकते तो इसे ढहा दीजिये।
नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक ओर फ्रांस के एफिल टॉवर को देखने 80 मिलियन लोग आते है, जबकि ताजमहल के लिए सिर्फ 5 मिलियन, आप लोग ताजमहल को लेकर गंभीर नहीं है और न ही आपको इसकी परवाह है। आप टूरिस्ट को लेकर गंभीर नहीं है। आपकी वजह से ये देश का नुकसान हो रहा है, ताजमहल को लेकर घोर उदासीनता है।