छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिलासपुर की तीन तहसीलों को मिलाकर बन रहा है नया जिला…राज्य सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन…इस नाम से जाना जाएगा…

रायपुर। बिलासपुर जिले के तीन तहसीलों को मिलाकर एक नया जिला बनाया जा रहा है। राज्य सरकार ने नए जिले के लिए नोटिफि केशन जारी कर दिया है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार बिलासपुर जिले के तीन तहसीलों गौरेला-पेड्रा-पेंड्रा रोड को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा तथा इसे गौरेल-पेंड्रा-मारवाही नाम दिया जाएगा।



सरकार ने इस राजपत्र में प्रकाशित करके सीमाएं तय कर दी हैं। नोटिफिकेशन 20 सितंबर को राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। सरकार ने नोटिफिकेशन प्रकाशित होने से सात दिन के भीतर इस पर आपत्तियां मंगाई हंै। अगर किसी को इसकी सीमा पर आपत्ति हो तो 27 सितंबर की शाम तक राजस्व सिकरेट्री के आफिस में आपत्ति भेजी जा सकती है।

ज्ञात हो कि नए जिले में बिलासपुर के तीन तहसील, गौरेला, पेंड्रा और पेंड्रा रोड को शामिल किया गया है। इसके उत्तर में मनेंद्रगढ़ तहसील, दक्षिण में कोटा तहसील, पूर्व में कोरबा जिले का कटघोरा तहसील और पश्चिम में अनूपपुर जिले का सोहागपुर और पुष्पराजगढ़ तहसील की सीमाएं आएंगी।
WP-GROUP

सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य के हस्ताक्षर से यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ज्ञातव्य है सीएम भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड पर अपने भाषण में पेंड्रा को नया जिला बनाने का ऐलान किया था। सरकार ने अब इसे क्रियान्वयन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में थमा चुनाव प्रचार…अब मतदान की रणनीति बनाने में जुटें प्रत्याशी…सभी कर रहे हैं जीत के दावे…नक्सली दहशत के चलते नहीं पहुंच पाए…

Back to top button
close