
रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद् की 11 जुलाई को आयोजित हुई बैठक में कनेक्टिविटी रहित गावों तक नेटवर्क विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिप्स को इसके तहत स्काई योजना के माध्यम से 11 सौ से अधिक गांवों में नेटवर्क विस्तार हेतु 4 जी वोल्टी नेटवर्क वाले मोबाईल टॉवर स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।
चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.सी. देवसेनापति ने जानकारी दी है कि राज्य के कनेक्टिविटी रहित 14 हजार से अधिक गांवों में 4 जी वोल्टी नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के कम कनेक्टिविटी वाले बस्तर और सरगुजा संभाग में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 4 जी वोल्टी नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। अभी तक राज्य के 938 नये टॉवर स्थापित कर 13 हजार से अधिक गांवों में 4 जी वोल्टी मोबाईल नेटवर्क स्थापित कर लिए गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गांवों में 4 जी वोल्टी नेटवर्क विस्तार हेतु मोबाईल टॉवर स्थापित करने से नागरिक सशक्तिकरण और वित्तीय समावेश को बढ़ावा मिलेगा।
इससे ई-शासन सेवाओं को नागरिकों तक उपलब्ध कराने में भी सुविधा होगी। इस नेटवर्क के विस्तार से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय-निवास प्रमाण पत्र आदि अनेक शासकीय सेवाएं राज्य के ग्रामीण निवासियों को उनके घर के समीप प्राप्त होगी।
इससे ग्रामीण नागरिकों को इन कार्यो के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी और उनके बहुमूल्य समय तथा धन की बचत होगी।
यह भी देखें :