EXCLUSIVE: 30 जुलाई को जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, 13 व 14 जुलाई को होगा प्रेजेंटेशन, जीतने वाले उम्मीदवार को मिलेगा टिकट

भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची 30 जुलाई तक जारी कर दी जाएगी। जिसमें करीब 70 प्रत्याशियों के नाम होंगे। सूची को अंतिम रुप देने के लिए 13 और 14 जुलाई को उम्मीदवारों का प्रेजेंटेशन होगा। उसके बाद सूची को अंतिम रुप दिया जाएगा। ऐेसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि प्रत्याशी को तैयारी के लिए ज्यादा से ज्याद समय मिले।
वर्किंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जल्द से जल्द टिकट फाइनल की जाएगी। 13 व 14 जुलाई जिन उम्मीदवारों को प्रेजेंटेशन होगा वे मधुसुदन मिस्त्री के सामने अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस ने इस बार रणनीति बनाई है, जिसके मुताबिक उन सीटों पर पहले फोकस किया जाएगा।
जिन पर कांग्रेस पिछले तीन बार से हार रही है और सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जिनमें भोपाल, इंदौर, बुंदेलखंड आदि सीटें शामिल है। इस तरह बहुत पहले टिकट जारी करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसमें मैनेंज किया जाएगा। पार्टी का सोचना है कि उम्मीदवारों को नाम आने के बाद अगर किसी तरह की गुजबाजी की बात सामने आती है, तो उसे भी संभाला जा सकता है। मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो जीतने वाला व्यक्ति होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। किसी भी प्रकार से नेता के करीबी को लाभ नहीं मिलेगा। किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दास्त नहीं की जाएगी।