Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

दो साल से गैरहाजिर है ये शिक्षाकर्मी, ना कोई सूचना…ना कोई जानकारी, जिपं ने फिर जारी किया नोटिस…

अम्बिकापुर। जिला पंचायत सरगुजा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया है कि उदयपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यायल मरेया के शिक्षक पंचायत नवीन कुमार गुप्ता को 3 जुलाई 2016 से बिना किसी पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। जिसके फलस्वरूप विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर द्वारा 12 अगस्त 2016 एवं 10 अप्रैल 2018 के पत्र द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए दो दिवस के भीतर संबंधित को कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया था, किन्तु शिक्षक पंचायत नवीन कुमार गुप्ता अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए और नहीं किसी प्रकार की सूचना दी गई।


जिला पंचायत कार्यालय सरगुजा के पत्र 3 अप्रैल 2018 के द्वार नवीन कुमार गुप्ता के विरूद्ध अंतिम सूचना पत्र जारी करते हुए उनके निवास स्थान के पते पर पत्र प्रेषित कर सात दिवस के भीतर सुसंगत दस्तावेजों के साथ पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया,पर श्री गुप्ता आज पर्यन्त अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए और नहीं उनके द्वारा कोई सूचना दी गई है।
जिसके फलस्वरूप कार्यालयीन पत्र जारी करते हुए संबंधित शिक्षक पंचायत को 6 जुलाई को जिला पंचायत में आयोजित सामान्य प्रशासन समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे तथा स्पष्ट किया गया था कि इसके पश्चात प्राप्त होने वाले अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी देखे – EXCLUSIVE PHOTO: (बड़ी खबर) रायपुर के संकल्प बाल आश्रय गृह से तीन अपचारी बालक गायब

Back to top button
close