Breaking Newsक्राइमस्लाइडर

EXCLUSIVE PHOTO: रायपुर के संकल्प बाल आश्रय गृह से तीन अपचारी बालक गायब

रायपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के कैलाश रेसीडेंसी के पास संचालित संकल्प बाल आश्रय गृह से तीन नाबालिगों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। मामले में पुलिस ने अब अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी रोशन कुमार पिता जोईद राम निषाद 31 वर्ष निवासी संकल्प बाल आश्रय गृह कैलाश रेसीडेंसि सिविल लाईन ने शिकायत दर्ज कराया कि संकल्प बाल आश्रय गृह में रहने वाले तीन अपचारी बालकों जिनकी उम्र क्रमश: 14 वर्ष, 17 वर्ष तथा 17 वर्ष है को घटना दिनांक 8 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने साथ बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। चूंकि तीनों अपचारी बालक नाबालिग हैं, लिहाजा पुलिस ने अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ही राजातालाब स्थित यादव मोहल्ला से इसी तरह एक 17 वर्षीय नाबालिग को किसी अज्ञात व्यक्ति अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया था।

यह भी देखे – छत्तीसगढ़ देश का सबसे गरीब राज्य और किसान आत्महत्या की घटनाओं में तीसरे स्थान पर : कांग्रेस

Back to top button
close