
रायपुर । किसानों की उन्नति का झूठा दंभ भरने वाली भाजपा सरकार में अन्नदाता लगातार आत्महत्या कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, बिलासपुर सिरगिट्टी पथरिया निवासी किसान रूप सिंह निषाद ने कर्ज़ से परेशान होकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूरी भाजपा विकास का डंका बजाते यात्रा कर घुम रहे है, राज्य में किसानो के हालात और बढ़ती आत्महत्याओं घटनायें झूठे विकास की सच्चाई बयां करती है। प्रदेश भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और आकाल से परेशान किसानों को न ही मुआवजा दिया जा रहा न ही फसल बीमा की राशि, न ही लागत मूल्य का सही दाम। रमन सरकार ने 2100 रु. समर्थन मूल्य, 300 रु. बोनस पांच वर्षों तक देने का झूठा संकल्प लेकर किसानो को ठगने का कार्य किया है।
भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि उत्पादो की लागत में ५० फीसदी मुनाफा जोड़कर समर्थन मूल्य देने के वायदा किया था, लेकिन जब समर्थन मूल्य देने की बात आयी तो कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की पुरानी २०१७ की सिफारिशो को आधार बनाकर घोषणा कर किसानों के साथ छलावा किया गया। धान पर समर्थन मूल्य में मात्र २०० रू. प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी कर भाजपा ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि बीमा कंपनी रिलांयस एवं इफ्को ने राज्य सरकार के आदेश को दरकिनार कर किसानों को समय उपरांत भुगतान न करके आकाल से जूझ रहे किसानो की कमर तोड़कर रख दी, जिससे विचलित किसान कर्ज तथा परिवारिक और समाजिक बदनामियों से बचने आत्मघाती कदम उठा रहे है। सरकार को चाहिए की फसल बीमा तथा सूखा राहत राशि का मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान करें।
यह भी देखे – भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी वी श्रीनिवास का युवा कांग्रेस ने किया जोशीला स्वागत