यूथवायरल

5 दिन बाद ही खुल गई दुल्हन की पोल, सच जानकर सदमे में है दूल्हा…

लडक़ी सुंदर है, देखकर शादी रचाई थी। लेकिन पांच दिन बाद ही दुल्हन की पोल खुल गई और उसका वो सच सामने आया, जानकर दूल्हा सदमे में है। अब किसी को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, क्या न करें।
घटना पंजाब के लुधियाना की है। न्यू सुंदर नगर में शादी के पांचवें दिन दूल्हे को बेहोश करके दूल्हन नकदी, गहने व अन्य सामान लेकर भाग गई। वारदात के समय परिवार के अन्य लोग छत पर सो रहे थे। सुबह उठे तो दूल्हा बेहोश मिला और दुल्हन गायब थी।


कमरे में कुलदीप बेहोश पड़ा था और रमनदीप गायब थी। होश में आने पर कुलदीप ने बताया कि रमनदीप ने खाने के बाद उसे नींबू पानी दिया था। पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और फिर होश नहीं रहा। पुलिस जांच में पता चला कि 16 हजार रुपए, गहने व अन्य सामान गायब था।
वहीं इस घटना के बाद से कुलदीप सदमे में है। उसकी मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। लडक़ी सुंदर और सुशील लगी देखने में तो शादी कर ली। लेकिन इतना बड़ा धोखा मिलेगा, ये सोचा नहीं था।

यह भी देखे – ‘उसने मुझे मोटा बोला, मैंने सारी गोलियां उस पर चला दीं’

Back to top button
close