
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने नंवबर-दिसंबर 2021 के सेमेस्टर के लिए आवेदन की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक रखी गई थी। इस दौरान कई परीक्षार्थी आवेदन करने से छूट गए थे। उनकी सुविधा के लिए उन्हें अंतिम अवसर प्रदान किया गया है, ताकि वह आवेदन करने और परीक्षा देने से वंचित ना हो पाएं। तकनीकी विवि ने परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई है। परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
26 ब्रांचों के परीक्षार्थी भर सकेंगे फार्म, शेड्यूल जारी
तकनीकी विवि ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अपना पोर्टल दोबारा खोला है। शासकीय और निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में पढ़ रहे बीई, बीटेक, बी.आर्क और डिप्लोमा के प्रथम और सेकंड सेमेस्टर के परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे। इसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग (एचएमसीटी) के ओल्ड व न्यू कोर्स के अलावा एआईसीटीई फर्स्ट, एमबीए के फर्स्ट, एमसीए के पीसीई तथा एनआईटीटीटीआर के फर्स्ट एंड सेकंड आवेदन कर सकेंगे।
अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ऑफलाइन भरेंगे फार्म
तकनीकी विवि से संबद्ध शासकीय और निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के ऐसे परीक्षार्थी जो नवंबर-दिसंबर 2016 और अप्रैल-मई 2021 के बीच अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उन्हें दोबारा अवसर दिया जा रहा है। यह परीक्षार्थी केवल ऑफलाइन मोड पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में नए और पुराने कोर्स के साथ एआईसीटीई, पीसीई और एनआईटीटीटीआर के बीई व अन्य में आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल में नाम नहीं आने पर कॉलेज से करें संपर्क
तकनीकी विवि ने परीक्षार्थियों से कहा कि यदि पोर्टल में उनके नाम नहीं आते हैं तो उन्हें अपने मूल कालेजों से संपर्क करना होगा। ऑफलाइन परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्रों द्वारा भरे गए ऑनलाइन परीक्षा फार्म को कालेजों को 21 अप्रैल को सत्यापित करना होगा। इसके बाद उसे तकनीकी विवि को भेजना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिर परीक्षार्थी आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।