छत्तीसगढ़स्लाइडर

व्यवस्थापन से नाराज सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने सडक़ पर फेंकी सब्जियां, धरने पर बैठे

रायपुर। रामनगर इलाके के सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने व्यवस्थापन से नाराज होकर आज क्षेत्र के विधायक और मंत्री राजेश मूणत निवास घेराव का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें कंट्रोल रूम के सामने ही रोक लिया। इससे नाराज विक्रेताओं ने अपने साथ लाई सब्जी सडक़ पर ही बिखेर दिया तथा धरने पर बैठ गए।
मंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र के करीब 200 से 250 सब्जी विक्रेता सुचारू रूप से रामनगर इलाके में अपनी-अपनी दुकान चलाते थे। इसके बाद उन्हें यहां से खदेड़ दिया गया और कर्मा चौक भेज दिया गया। इसके बाद से ही उन्हें कभी तेलघानी नाका चौक तो कभी और भेज दिया जाता है। वर्तमान में उन्हें कबीर चौक में सब्जी विक्रय करने दिया जा रहा था।

लेकिन इस चौक में तथा आसपास के इलाकों में असामाजिक तत्वों का इतना अधिक आतंक है कि यहां कोई भी ग्राहक नहीं पहुंचता। लिहाजा सब्जी विक्रेताओं को लगातार घाटा हो रहा है। गरीब तबके के सब्जी विक्रेता प्रतिदिन हजारों रूपए की हरी सब्जियां खराब होने पर फेंकने को अथवा मवेशी को खिलाने पर मजबूर हो गए हैं। क्षेत्र के विधायक और मंत्री राजेश मूणत को कई बार अनुनय-विनय किया गया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। लिहाजा आज वे अपनी खराब हो चुकी सब्जियां लेकर मंत्री श्री मूणत को अपनी वास्तविक स्थिति से अवगत कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही रोक लिया। इससे नाराज सब्जी विक्रेताओं ने सडक़ पर ही सब्जी फेंक दिया तथा धरने पर बैठ गए।

यह भी देखे – ओडि़शा के व्यापारी से ब्लैकमेल कर 40 लाख की डिमांड, महिला व उसके दो साथियों पर मामला दर्ज

Back to top button
close