क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

ओडि़शा के व्यापारी से ब्लैकमेल कर 40 लाख की डिमांड, महिला व उसके दो साथियों पर मामला दर्ज

रायपुर। एक व्यापारी को ब्लैकमेल कर 40 लाख रूपए की डिमांड करने वाली एक महिला व उसके दो साथियों के खिलाफ गोलबाजार थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
प्रार्थी मोहन लाल जैन पिता स्व. जगमंदर जैन 50 वर्ष निवासी गलपाडा बलांगीर ओडि़शा ने शिकायत दर्ज कराया कि वह मनिहारी सामानों का विक्रेता है। प्रार्थी सत्य सांई सेवा समिति से जुड़ा हुआ है। प्रार्थी के अनुसार वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात आरोपी एक महिला से हुई। बातचीत में उसने बताया कि उसका पति उसे छोड़ चुका है, उसके दो बच्चे हैं। जिनका भरण-पोषण करने के लिए वह ब्यूटी पार्लर चलाती है। दुकान चलाने के लिए उसे कुछ आर्थिक सहायता चाहिए। इस पर प्रार्थी ने उसे 10 हजार रूपए सहायता कर दी। इसके बाद वह लगातार प्रार्थी से मदद की मांग करती रही।
इसी बीच प्रार्थी किसी काम से बलांगीर गया तो आरोपिया ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया। प्रार्थी उसके घर पहुंचा तो आरोपिया ने उसे गले लगा लिया और अपने मोबाइल से कुछ फोटो भी खींच कर रखी ली।

इसके तीन-चार दिन बाद आरोपी महिला ने उसे फोन पर धमकाया कि उसने गलत काम किया है और इसका सबूत उसके मोबाइल फोन पर है। यदि वह अपनी इज्जत चाहता है तो 40 लाख रूपए दे दे। इसके बाद आरोपिया ने 18-5-2018 को फोन कर मार्केटिंग करनी है, कहते हुए उसे जबरदस्ती रायपुर ले आई। यहां खरीददारी करने में रात हो गया तो उसने कृष्णा पैलेस होटल में रूम बुक करा लिया।
प्रार्थी के अनुसार बलांगीर से ही दो युवक, उन दोनों का पीछा कर रहे थे। यहां कृष्णा होटल रायपुर में रात में आरापी महिला बाथरूम के बहाने से उठी और दोनों युवकों को कमरे में बुला लिया। यहां आरोपियों ने मिलकर उसकी सामानों की तलाशी ली और एटीएम कार्ड आदि छीन लिया।

इस घटना के पूर्व महिला थोड़ा-थोड़ा करके प्रार्थी से करीब 10 लाख रूपए ऐंठ चुकी थी। आरोपियों ने उसे अगवा करते हुए एक कार में बिठाया और सिंधीकला की ओर रवाना हो गए। रास्ते में बातचीत में आरोपिया दोनों युवकों को बसंत साहू और जयकिशन के नाम से संबोधित कर रही थी। आरोपियों ने उसे बीच रास्ते में छोड़ दिया तथा शेष राशि की व्यवस्था जल्दी करो नहीं तो जान से मार देंगे कहते हुए भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

यह भी देखे – छेडख़ानी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, काट दिया प्राइवेट पार्ट

Back to top button
close