Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बड़ा हादसा टला : बिलासपुर-कटनी रेल लाईन में गिरा पहाड़, दो ट्रेनें रद्द

बिलासपुर। भनवारटंक और खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच पहाड़ का बड़ा मलबा गिर गया, घटना अपलाइन में हुई, मलबा जिस वक्त गिरा उसी समय गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस वहां गुजरने वाली थी। हालांकि हादसे की खबर मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया। घटना के बाद पटरी से पहाड़ का मलबा हटाने का काम तेजी से किया गया, रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 9.30 तक मलबा हटाकर लाइन क्लियर कर लिया गया। घटना सुबह तकरीबन 4 बजे की बताई जा रही है।

जिसके बाद अप लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ट्रेनों को डाउन लाइन से एक-एक कर रवाना किया गया। घटना की वजह से रेलवे ने बिलासपुर से कटनी और बिलासपुर से पेंड्रारोड को जाने वाली मेमू ट्रेनें अपडाउन दोनों रद्द कर दिया है। वही शालीमार से उदयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बिलासपुर से आगे कटनी रुट पर पैसेंजर बनाकर रवाना किया जाएगा।

यह भी देखे – महिला से छेड़छाड़ करने वाला फरार राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, कोरिया पुलिस ने मध्यप्रदेश में पकड़ा

Back to top button
close