क्राइमदेश -विदेश

भांजी से बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, असफल हुआ तो किया एसिड अटैक

मोतिहारी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है। जिसमें मामा की अपनी ही भांजी पर गलत नजर थी। मामा द्वारा संबंध बनाने में विफल होने पर आरोपी ने अपनी भांजी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना रानीछापरा मिलकाना टोला में हुई इस घटना में युवती के बगल में सो रही दादी और दो बहनों को भी तेजाब के छीटें पड़े हैं। गंभीर हालत में नबालिग को मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि नबालिग से मामा शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, जिसमें वह विफल रहा। इसी से वह गुस्से में था और बदल लेने की नीयत से उनसे रात सोये हालत में भांजी के घर घुसा और उस पर तेजाब फेंक दिया।

यह भी देखें :  दूसरी शादी के बाद भी प्रेमी से मिलती रही महिला, गांववालों ने दोनों को निर्वस्त्र कर घुमाया

Back to top button
close