छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: 2 बच्चों समेत कुएं में गिरी मादा भालू, रेस्क्यू जारी

कांकेर। शहर से कुछ ही दूर आज सुबह 1 मादा भालू दो बच्चों के साथ जंगली इलाके से भटककर ग्रामीण इलाके में पहुंच गयी। यहाँ वो ग्राम मुरडोंगरी के कुएं में गिर गए। ग्रामीणों ने बताया कि कुए में गिरे तीन भालुओं को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी और वन विभाग मौके पर पहुंच भालुओं को निकालने का प्रयास कर रही है।

भालुओं को कुएं में गिरे देख आसपास काफी भीड़ है। वन विभाग ने बताया कि सुखे कुएं में गिरने के कारण भालुओं को कोई नुकसान पहुंचा है और आस पास जैसी ही भीड़ कम होगी तुरंत तीनों भालुओं को निकाला जायेगा। (एजेंसी)

यह भी देखे – दूसरी शादी के बाद भी प्रेमी से मिलती रही महिला, गांववालों ने दोनों को निर्वस्त्र कर घुमाया

Back to top button
close