PM मोदी की सभा: काले कपड़े वालों की नो इंट्री रुमाल और बनियान भी नहीं चलेगा, बुर्का पहनकर भी नहीं जा सकेंगे

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मिलने के लिए शनिवार को जयपुर लोगों से सीधे संवाद करेंगे। राज्य भर से करीब सवा दो लाख सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मोदी से सीधे बात करने के लिए जयपुर पहुंचे है, लेकिन लोग इस बात से परेशान है कि उन्हें काले कपड़ों के साथ सभा में घुसने नहीं दिया जाएगा।
जो लोग काली पैंट, काला दुपट्टा, काली रुमाल, काली टोपी पहन कर आ गए हैं उन्हें सभा में जाने से रोका जा रहा है, ताकि कहीं कोई धरना-प्रदर्शन न शुरू कर दे। पुरुषों की काली बनियान भी निकलवा दी गई है। काला बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं को भी लौटना पड़ रहा है। जगह-जगह जहां पर भी मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं वहां काले कपड़ों का पहाड़ खड़ा हो गया है।
यह भी देखे – EXCLUSIVE : बस्तर की 12 सीटें तय करेगी- प्रदेश में कौन होगा सत्ता पर काबिज, मुकाबला कांग्रेस-भाजपा में ही