Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पेशी से लौट रहे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त… 2 पुलिस कर्मी की मौत…एक घायल…3 आरोपी भी गंभीर…

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर सोमवार को कुछ आरोपियों के पेशी से लेकर वापस लौट रहे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में वाहन में सवार दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, वहीं अन्य एक पुलिस कर्मी व 3 आरोपी भी घायल हो गए।

बालोद पुलिस चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पेशी के लिए केशकाल न्यायालय ले गए थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद बालोद पुलिस के जवान बेलोरो से लौट रहे थे, इसी बीच उनकी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई।

हादसे में हवलदार नवनीत सिंह व आरक्षक भूषण वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य आरक्षक तथा 3 आरोपी सूरज बघेल, कन्हैया साहू एवं नोवाल साईंगुढे घायल हो गए।





WP-GROUP

बताया जा रहा है कि घायलों में एक आरोपी की हालत नाजुक है,जिसे रायपुर रिफर किया जा रहा है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही बालोद जिले के एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते, गुरुर टीआई मनीष शर्मा, धमतरी एसपी बालाजी राव, टीआई उमेंद्र सिंह समेत पुलिस के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हाल लेते हुए हादसे की विस्तृत जानकारी ली।

यह भी देखें :

कांग्रेस मुख्यालय में आज तीन मंत्री सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं…ताम्रध्वज साहू, जयसिंह अग्रवाल और डॉ. प्रेमसाय सिंह मिलेंगे बारी-बारी से…

Back to top button
close