Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजीत जोगी ने चुनाव चिन्ह के लिए निर्वाचन आयोग में प्रस्तुत किया आवेदन

रायपुर। जकांछ (जोगी ) के प्रमुख अजीत जोगी ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए अपना आवेदन निर्वाचन आयोग में आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। जकांछ (जोगी ) पार्टी प्रमुख अजीत जोगी के साथ दल के अन्य नेता भी शामिल थे।
श्री जोगी अपने दल के नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे और पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जकांछ (जोगी) पार्टी की पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, लेकिन पार्टी को अभी तक चुनाव चिन्ह का आबंटन नहीं हो सका है।

धर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने राज्य के कई विधानसभा सीटों के लिए अपनी पार्टी से उम्मीदवार भी तय कर दिया है। लेकिन चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू नहीं हो सका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज पार्टी प्रमुख ने चुनाव चिन्ह के लिए पार्टी का आवेदन प्रस्तुत किया है।

यह भी देखें : जनता कांग्रेस का चुनाव चिन्ह: अजीत जोगी को चुनाव आयोग ने 6 जुलाई का भेजा बुलावा

Back to top button
close