Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE: जनता कांग्रेस का चुनाव चिन्ह: अजीत जोगी को चुनाव आयोग ने 6 जुलाई का भेजा बुलावा

रायपुर। जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी को 6 जुलाई को केन्द्रीय चुनाव आयोग में चिन्ह आवंटन के संबंध में चर्चा के लिए बुलाया गया है। अजीत जोगी फिलहाल दिल्ली के स्पाइनल इंज्यूरी सेंटर में फिजियोथेरेपी करा रहे हैं। उन्हें तबीयत बिगडऩे के बाद दिल्ली के मेदांता में दाखिल कराया गया था। वहां आईसीयू में कुछ दिन रखने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। अब वे खुद को फीट करने के लिए फिजियों करा रहे हैं।



जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस का आवेदन काफी दिनों से विचाराधीन है कि उन्हें कौन सा चिन्ह आवंटित किया जाए। इससे पहले भी अजीत जोगी की चुनाव आयोग में चर्चा हो चुकी है, लेकिन उन्हें संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं मिला था। आयोग ने कहा था कि अब अलग-अलग राज्यों में चुनाव है उसके बाद जनता कांग्रेस की चुनाव चिन्ह पर विचार होगा। अब आयोग ने जोगी को 6 जुलाई इस पर बात करने के लिए बुलावा भेजा है।

यह भी देखें : दिल्ली में अजीत जोगी खेल रहे हैं टेबल टेनिस

Back to top button
close