नवजात बेटी को दूध पिलाने वाले पहले पिता बने मैक्समिलन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, 30 हजार लोग कर चुके हैं शेयर

मैक्समिलन न्यूब्यूर केवल अपने नवजात को ब्रेस्टफीड कराने वाले पहले शख्स बन गए हैं। उनकी अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हुई तस्वीर खूब वायरल हो रही है। डिलीवरी के दौरान मैक्समिलन न्यूब्यूर की पत्नि को कुछ कॉम्प्लिकेशन हो गए थे जिस वजह से वह अपनी बेटी को तुंरत ब्रेस्टफीड नहीं करा सकती थीं, इसलिए उनके पति ने बेबी फीडिंग की जिम्मेदारी निभाई। नर्सों के निर्देश पर मैक्समिलन ने सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड को अपनाते हुए खुद नवजात को ब्रेस्टफीड कराया। पिता-बेटी की यह खूबसूरत सी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मैक्समिलन ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने इस अनुभव को शेयर किया था, जिसे अब 30 हजार बार शेयर किया जा चुका है। पहली बार मां बनीं अप्रिल का कहना है कि मैंने नहीं सोचा था कि मुझे कभी बच्चे होंगे, क्योंकि मुझे पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम था।
इस बीमारी में हार्मोन के असंतुलन से पीरियड में काफी अनियमितता आ जाती है। जब उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने तुरंत योजना बना ली कि बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद वह स्किन कॉन्टैक्ट बनाएंगी, लेकिन कॉम्प्लिकेशन होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाईं।
उन्हें डिलीवरी के बाद आईसीयू में भेज दिया गया। मैक्समिलन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मेरी पत्नि को कुछ समस्याएं हो गई थीं, लेकिन सुपर नर्स ने खतरनाक ऑफर दिया और मैं भाग्यशाली हूं कि फेक निपल से अपने नवजात को ब्रेस्टफीड कराया। बेबी को ब्रेस्टफीड कराने वाला पहला शख्स! मैंने यह मांओं के लिए किया है। नर्स ने बताया कि जब वह पिताओं को अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड कराने के लिए कहती थीं तो हमेशा उन्हें संशय और हैरानी वाले भाव देखने को मिलते थे, लेकिन मैक्समिलन की प्रतिक्रिया उत्सुकता और सकारात्मकता भरी थी।Facebook ID – Click Here
यह भी देखे – पत्नि ने पति पर पिचकारी से डाला तेजाब, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती