देश -विदेश

JNU देशविरोधी नारा मामला: जारी रहेगा उमर खालिद का निष्कासन

नई दिल्ली। जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) की उच्चस्तरीय जांच समिति ने विश्वविद्यालय परिसर में नौ फरवरी 2016 की घटना को लेकर उमर खालिद के निष्कासन और कन्हैया कुमार पर जुर्माने को बरकरार रखा। इस समिति ने उमर के निष्कासन और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 10 हजार रुपये के जुर्माने के कायम रखा। अक्टूबर 2017 में दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू की एक अपील को दरकिनार कर दिया था, जिसमें विश्वविद्यालय के 15 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

इन छात्रों पर आरोप था कि इन्होंने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर 9 फरवरी 2016 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। गौरतलब है कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में हुए एक कार्यक्रम में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगे थे। इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ के उस समय के अध्यक्ष कन्हैया और उनके दो साथियों उमर ख़ालिद और अनिर्बन को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि तीनों बाद में जमानत पर छूट गए। मगर कन्हैया कुमार 23 दिन जेल में रहे।

यह भी देखे – बंद फाटक पार करने की कोशिश, बाइक सहित 3 सौ मीटर घसीटते ले गई ट्रेन, जिसने भी देखा सहम गया

Back to top button
close