छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बंद फाटक पार करने की कोशिश, बाइक सहित 3 सौ मीटर घसीटते ले गई ट्रेन, जिसने भी देखा सहम गया

बिलासपुर। बंद फाटक पार करने की हड़बड़ी में एक युवक की जान चली गई। सिग्नल मिलने के बाद भी युवक फ ाटक पार कर रहा था, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मामला बिलासपुर के बिल्हा रेलवे फाटक का है। बीती रात करीब 9 बजे दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का बिल्हा फाटक में पहुंचने का सिग्नल मिला, जिसके बाद फाटक को बंद कर दिया गया।

इसी बीच खरकेना निवासी 32 वर्षीय बाईक सवार युवक नरेंद्र साहू ने बंद फाटक पार करने की कोशश की और ट्रेन के चपेट में गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रेन घसीटते हुए 300 मीटर से आगे ले गई, जिससे इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। इस दर्दनाक हादसा को जिस किसी ने भी देखा हर कोई सहम गया। बहरहाल जीआरपी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ली है।

यहाँ भी देखे : इस स्कूल में खास रंग के ही ‘इनरवियर’ पहन सकेंगी छात्राएं, वॉशरूम के इस्तेमाल पर भी समय की पाबंदी, भडक़े परिजन तो कही ये बातें..

Back to top button
close