क्राइमछत्तीसगढ़

पत्नी की दूसरी शादी की खबर मिलते पति ने उठाया ये जानलेवा कदम

दुर्ग। कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों तक न जुदा होने वाला रिश्ता होता है। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन अगर ऐसे में पत्नीव्रता पति को पत्नी छोडक़र चली जाए तो रिश्ता टूट जाता है। कुछ ऐसा ही मामला आज दुर्ग से प्रकाश में आया है।
राजेश साहू को उसकी पत्नी ने छोड़ दिया था और इसके बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली।

राजेश को यह नागवार गुजरी। बस फिर क्या था पति से देखा नहीं गया और उसने खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक राजेश साहू मजदूरी कर जीवन यापन करता था और वह तीन बच्चों का पिता भी हैं। आपको बता दें कि चार साल पहले उसकी पत्नी लक्ष्मी उसे छोडक़र चली गई और दूसरी शादी कर ली। घर छोड़ते समय लक्ष्मी दो संतानों को साथ ले गई। जब राजेश को उसकी पत्नी की दूसरे से विवाह की जानकारी मिली तब से वह परेशान रहने लगा। इसी डिप्रेशन में राजेश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखे – पति के टुकड़े कर रही थी पत्नि, घरवालों ने देखा तो रह गए सन्न, चार दिन पहले हुई थी शादी

Back to top button
close