छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

पत्थरगड़ी मामले के मुख्य आरोपी तिग्गा, किंडो, खेस को हाईकोर्ट से मिली जमानत, रिहा

जशपुर। पत्थरगड़ी मामले में मुख्य आरोपी जोसेफ तिग्गा, हेरमोन किंडो, पीटर खेस को जमानत मिलने के बाद बुधवार सुबह उन्हें जिला जेल से रिहा किया गया। इस दौरान आरोपियों के परिजन जेल के बाहर उनका स्वागत कर निजी कार में उन्हें अपने घर ले गए।
आपको बता दें कि 23 जुलाई को बगीचा विकासखंड के ग्राम बछरांव, कालिया, बुटंगा क्षेत्र में पत्थरगड़ी की घटना को अंजाम देने के आरोप में जोसेफ तिग्गा, हेरमोन किंडो,पीटर खेस सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 30 अप्रेल को जेल दाखिल किया गया था। उक्त घटना के बाद से पत्थरगड़ी मामले ने जिला सहित राज्य के गलियारी में धूम मचाते हुए शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी थी।


उक्त मामले में जेल में बंद आरोपियों की ओर से न्यायलय का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन सभी जगह जमानत याचिका खारिज होने के कारण अंतिम में हाइकोर्ट के शरण में जाना पड़ा। हाइकोर्ट में आरोपियों की ओर से अधिवक्ता मनोज चौहान, महेंद्र दुबे एवं आशीष कुमार ने पैरवी करते हुए जमानत हाइकोर्ट से दिलवाया। हाइकोर्ट ने पत्थरगड़ी मामले में मुख्य आरोपी जोसेफ तिग्गा, हेरमोन किंडो, पीटर खेस को जमानत दे दी है। जिसे बुधवार को जशपुर जेल से रिहा किया गया। (एजेंसी)

यह भी देखे – पत्थलगढ़ी आंदोलन संविधान के खिलाफ नहीं, अगर रमन से अंडरस्टैडिंग होती तो राजनांदगांव से चुनाव नहीं लड़ता, कांग्रेस में वापसी मुश्किल: अजीत जोगी

Back to top button
close