
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी की पत्नि व कोटा विधायक रेणु जोगी जल्द ही कांग्रेस का साथ छोड़ देंगी। चुनाव की घोषणा से पहले ही रेणु जोगी औपचारिक तौर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हो सकती हैं। न्यूज 18 से बातचीत में इस आशय की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने दी है।
जोगी ने कहा कि हम लोगों के वैवाहिक जीवन को 41 साल हो गए। इन सालों में हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है। किसी को कल्पना भी नहीं करनी चाहिए कि हम अलग होंगे। वह मेरी पार्टी में जरूर शामिल होंगी।