देश -विदेशवायरल

केवल 4 महीने के भीतर देश भर में 29 की हत्या, वाट्सएप पर फैल रही अफवाह को लेकर गृह मंत्रालय सतर्क, मैसेज फॉरवर्ड करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई…

नई दिल्ली। पूरे देश में वॉट्सएप से फैल रही अफवाह के बाद लोगों की हो रही हत्या पर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है ऐसा लगता है। गृह मंत्रालय ने इस मामले में सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख से बात कर ऐसे मेसेज फॉरवर्ड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनेे को कहा है। सरकार इस मामले की तह में जाकर जांच करना चाहती है। जानकारों के मुताबिक ऐसे अफवाह भरे संदेश को रोकने के लिए सरकार वॉट्सएप से बात कर नई सोशल मीडिया नीति को भी अंतिम रूप देने में जुटी है। मालूम हो कि महज चार महीने में पूरे देश में अफवाह के आधार पर 29 लोगों की हत्या भीड़ ने कर दी है।


सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार सबसे हैरान करने वाली बात है कि आंध्रप्रदेश से लेकर त्रिपुरा, झारखंड से लेकर महाराष्ट्र तक, सभी ऐसी हत्याओं के पीछे न सिर्फ कारण एक ही थे बल्कि वॉट्सएप से ऐसी अफवाह भी एक ही तरीके से फैलाई भी गई। मतलब इन सभी हत्याओं के पीछे मॉडस-ऑपरेंडी एक ही रहा। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि वॉट्सएप संदेश को अफवाह के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों में खास साजिश के तरह फैलाया जा रहा है। इसके लिए खास नेटवर्क है। हालांकि अभी तक जांच में कड़ी जुडऩे के संकेत नहीं मिले हैं। अब तक आए तमाम मर्डर में अफवाह का पैटर्न एक ही तरह का दिखा है। इलाके में एक वॉट्सऐप मेसेज फॉरवर्ड कर वायरल होता है, जिसमें कहा जाता है कि उनके इलाके में दूसरे प्रदेश से आया एक बच्चा चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। वह बच्चों की चोरी कर उसके अंग को बेचता है।

यह भी देखें : FACEBOOK पर दोस्ती, कार पर बिठाकर ले गए शिमला, होटल में किया तीन युवकों ने नबालिग से गैंगरेप

Back to top button
close