क्राइमछत्तीसगढ़

फूटा SEX RACKET का कारोबार, सरगना सहित 2 महिलाएं गिरफ्तार, ग्राहक लाने वाले भी धरे गए

भिलाई। जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में चल रहे देह व्यापार का किया जा रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को लगी थी। पुलिस के मुताबिक सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ करने के लिए एक पॉइंटर नियुक्त किया था, जो रैकेट कि सरगना लखविंदर कौर के पास ग्राहक बनकर गया और एक हजार रूपये में सौदा तय किया। सौदा पटने के बाद सरगना पैसे लेकर अंदर चली गई और ग्राहक (पाइंटर) को वहीं रुकने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद एक महिला पाइंटर के पास पहुंची।

महिला के आते ही पाइंटर वहां से निकला और पुलिस को इसकी खबर दी। इशारा मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना लखविंदर ने पुलिस को बताया है कि वह काफी समय से धंधा चला रही है। पुलिस ने दो युवकों सुकृति राव और इम्तियाज अहमद को भी पकड़ा है, जो लड़कियां लाने का काम करते थे। ग्राहको से भी मिलवाने का काम भी यही करते थे।

यह भी देखें : FACEBOOK पर दोस्ती, कार पर बिठाकर ले गए शिमला, होटल में किया तीन युवकों ने नबालिग से गैंगरेप

Back to top button
close