Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या कर बीच सडक़ पर फेंका शव

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सडक़ ठेकेदार की हत्या कर दी गई। हत्या कर शव को सुकमा के गेरगुंडा मार्ग पर छोड़ कर भाग निकले। मंगलवार की सुबह ठेकेदार कपूरचंद राजपूत का शव पुलिस ने बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या कर शव को फेंक दिया है। ठेकेदार कपूरचंद राजपूत के शव के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ठेकेदार का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की है।

पुलिस ने शव बरामद कर। जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि सुकमा सहित पूरे बस्तर में नक्सली सडक़ निर्माण का विरोध करते हैं। इसके तहत आए दिन निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी व अन्य हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसलिए ही आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ठेकेदार कपूरचंद की हत्या की है।

यह भी देखें : सर्चिंग के दौरान नक्सली डिप्टी कमांडर पकड़ाया

Back to top button
close