छत्तीसगढ़
सर्चिंग के दौरान नक्सली डिप्टी कमांडर पकड़ाया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर एक नक्सली मिलिशिया डिप्टी कमांडर माड़वी सुखराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहा है।
डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि फूलबगड़ी थाने से पुलिस का संयुक्त बल ग्राम बड़ेशेट्टी की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। गांधारपार के निकट जंगल में एक संदेही किस्म का युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम माड़वी सुखराम बताया जो मिलिशिया डिप्टी कमांडर है।
यह भी देखे – पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, इंसास रायफल बरामद