क्राइमटेक्नोलॉजीदेश -विदेशस्लाइडर

बिग बॉस इस कंटेस्टेंट का अकाउंट हुआ हैक…

ऐसा लगता है कि फिल्म और टेलीविजन हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करना कुछ हैकर्स की जिंदगी का शगल बन गया है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं सोमी खान का अकाउंट भी इन हैकर्स की तरफ से हैक कर लिया गया था।

सोमी का अकाउंट शनिवार रात एक शख्स ने हैक कर लिया था। उस शख्स ने उनकी सभी तस्वीरों को हटा दिया, जिसे उन्होंने पहले पोस्ट किया था। सोमी इस घटना से हैरान थीं और शिकायत दर्ज करने की योजना बना रही थीं।



इस बारे में बयान देते हुए उन्होंने एक प्रमुख पब्लिशर से कहा-मुझे शनिवार रात को इसके बारे में पता चला। मैं साइबर सेल विभाग में शिकायत दर्ज करा रही हूं वे इस अकाउंट ठीक करने की पूरी कोशिश करेंगे।
WP-GROUP

बिग बॉस 12 का हिस्सा रहीं सोमी की बहन सबा खान अपने सोशल मीडिया जरिए बहन के अकाउंट हैक हो जाने की खबर अपने चाहनेवालों को दिया।

उन्होंने लिखा आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि सोमी खान का इंस्टाग्राम हैक हो गया है। यदि कोई व्यक्ति किसी गलत तरह की सूचना या समाचार को उस अकाउंट को हैक कर अकाउंट के माध्यम से फैला रहा है तो कृपया हमें बताए।

यह भी देखें : 

रायपुर : प्रेमिका की सगाई की बात सुनकर युवक ने लगाई फांसी

Back to top button
close