जहां 50 परिवारों के लिए हो एक हैंडपंप.. हंगामा तो मचेगा ही

जगदलपुर। शहर में दलपत सागर वार्ड के अंतर्गत एक हिस्सा ऐसा भी है जहां के रहने वाले करीब 50 परिवारों को पीने के पानी सहित निस्तार के लिए संघर्षरत होना पड़ता है और अपना समय पानी की पूर्ति के लिये कोशिश करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार इस वार्ड में स्थित आईएचएसडीपी आवास में करीब 50 परिवार रहते हैं और इन परिवारों को प्रतिदिन मोहल्ले में लगे हुए एक ही हैंण्डपंप से पानी प्राप्त होता है। इस स्थिति में इस हैण्डपंप पर प्रतिदिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है और रहने वाले परिवारों को पानी की सीमित मात्रा में पूर्ति से परेशान होना पड़ता है।
इस संबंध में यह भी विशेष है कि इस हैण्डपंप से पर्याप्त मात्रा में पानी ही नहीं प्राप्त होता है। इस क्षेत्र के रहने वालों ने बताया कि कभी इस हैण्डपंप से पानी निकलता है और कभी नहीं। अभी चार रोज पूर्व ही इस हैण्डपंप से पानी नहीं निकल रहा था। जिसके कारण उन्हें इधर-उधर से आटो, रिक्शा, सायकल से पानी लाकर अपना काम चलाना पड़ता था। इस समस्या की जानकारी पार्षद को दी गई। लेकिन पार्षद द्वारा आश्वासन देने के बाद हैण्डपंप की मरम्मत तो हो गई। लेकिन सीमित मात्रा में पानी निकलने से अभी भी समस्या का हल नहीं हो सका है।
यहाँ भी देखे : छत्तीसगढ़ के इस प्रसिद्ध जलप्रपात की सुरक्षा भगवान भरोसे, नारे लिखकर भूल गए अधिकारी, जान हथेली पर लेकर पहुंचते हैं पर्यटक