
रायपुर। 1 जुलाई का दिन राज्य के शिक्षाकर्मियों के लिए ऐतिहासिक,अभूतपूर्व व अविस्मरणीय है।आज के दिन को चिर अविस्मरणीय बनाने के लिए शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने अपने परिवार व मित्रों के साथ मिलकर सेक्टर 29 नया रायपुर मे संविलियन वट वृक्ष लगाकर ऐतिहासिक दिन की शुरुआत की। साथ ही समाज व पर्यावरण के प्रति अपने सकारात्मक कर्तव्य का संदेश दिया। इस अवसर पर धर्मेश शर्मा के साथ द्वारिका प्रसाद शर्मा चमेली शर्मा, इंदु शर्मा, सतीश आकांक्षा पांडेय, त्रियंबक राव मंगलाराव सोनटक्के, पंकज शर्मा आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के समक्ष 1 जुलाई को संविलियन दिवस के रुप में मनाने का प्रस्ताव रखा है जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए आवश्यक पहल करने की बात कही है। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने समस्त साथियों से अपील की है कि संविलियन को अविस्मरणीय बनाने के लिए अपने विद्यालय के साथ ही,नगर,गांव, व शासकीय कार्यालयो मे भी उपयुर्क्त जगह देखकर अन्य वृक्षों के साथ वट वृक्ष का अवश्य रोपण करें क्योंकि वट वृक्ष अमरता का प्रतीक है।
यह भी देखे – समस्त संविलियन संग्राम सेनानी शिक्षाकर्मी साथियों को शासकीय शिक्षक बनने की बधाई : विरेन्द्र दुबे