बीमारी से पति की मौत के बाद ससुर ने उठाया यह कदम, नहीं की समाज की परवाह और बहू के लिए खोजा रिश्ता

नई दिल्ली। इंदौर में एक ससुर ने अपने बेटे की मौत के बाद अपनी बहू की दूसरी शादी करवा दी। बहू का बेटी की तरह कन्यादान किया। शहर में राठौड़ समाज के बाबूलाल राठौड़ ने बेटे संजय (38) की मौत हो जाने के बाद बहू का दोबारा विवाह करवाया। लोग क्या कहेंगे, समाज क्या कहेगा इसे नजरअंदाज करते हुए बाबूलाल ने परिवारवालों से बात की और सहमति बनने पर बहू के लिए रिश्ता खोजा।
बाबूलाल राठौड़ ने बहू माया का पुनर्विवाह खरगोन जिले के रहने वाले दिलीप के साथ गणेश मंदिर में करवाया। माया के दोनों बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) मां की दूसरी शादी के गवाह बने। राठौर ने अपनी बहू, पोते-पोती की खुशियों के लिए सामाजिक परंपराओं के साथ बहू को बेटी बनाकर उसका कन्यादान किया। राठौड़ परिवार की इस पहल का शहरवासियों ने सराहना की है।
यहाँ भी देखे : दूल्हे की इस हरकत से नाराज दुल्हन ने किया शादी से इंकार, आप जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान