
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले मानसून-सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। इसके लिए पार्टी के विधायकों की बैठक एक जुलाई को रखी गई है। इस दिन प्रदेश के सभी बड़े नेता कांग्रेस भवन में जुटेंगे। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी उपस्थित होंगे।
साथ ही एक जुलाई को ही दोपहर एक बजे प्रदेश कार्यकारिणी तथा दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस के समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की अति-आवश्यक बैठक होगी। इस बैठक का उद्देश्य चुनावी वर्ष में पार्टी की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करना है।
यह भी देखे – सरोज पांडेय पुनिया नहीं, सौदान सिंह के सेहत की चिंता कर : कांग्रेस