Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

धमतरी में भीषण सडक़ हादसा, तीन बैंक कर्मियों की मौत, एक गंभीर

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में देर रात हुए भीषण सडक़ हादसे में 3 बैंककर्मी की मौत हो गयी। घटना धमतरी के नगरी इलाके की है, जहां नगरी-धमतरी रोड पर केरेगांव के पास ये हादसा हुआ। मृतक दो बैंककर्मी पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी हैं, वहीं एक व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक का ही बीमा एजेंट है।
मिली जानकारी के अनुसार सिहावा के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कार्यरत बैंक मैनेजर के साथ एक कार पर सवार होकर देर रात दो बैंक कर्मचारी और एक बीमा एजेंट धमतरी की तरफ लौट रहे थे।

रात करीब 10 बजे केरेगांव के पास कार को बड़ी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार खाई में लुढक़ गयी, हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बैंक मैनेजर इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है।
मृतकों में कैशियर कामेश सिंह और क्लर्क दीपांशु चंद्रकार की मौत हो गयी है, जबकि मृतक एक बीमाकर्मी का नाम का पता नहीं चल पाया है। बहरहाल घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखे – मेट्रो कर्मचारियों के मंसूबों पर फिरा पानी, हाईकोर्ट ने लगाई हड़ताल पर रोक

Back to top button
close