मेट्रो कर्मचारियों के मंसूबों पर फिरा पानी, हाईकोर्ट ने लगाई हड़ताल पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की हड़ताल को लेकर आम लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली मेट्रो नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है। करीब 9,000 कर्मचारी 30 जून से हड़ताल पर जा रहे थे जिसे लेकर डीएमआरसी(दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने हड़ताल पर स्टे लगा दिया है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी सैलरी बढ़ाने समेत 10 मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों का आरोप है कि मेट्रो कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने उनके साथ वादा खिलाफी की है। इससे पहले डीएमआरसी और हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के बीच कोई भी समझौता नहीं हो पाया था। बता दें कि पिछले साल भी मेट्रो के नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी, लेकिन तब आखिरी वक्त में डीएमआरसी प्रबंधन और स्टाफ काउंसिल के बीच समझौता हो गया जिस वजह से हड़ताल टल गई थी।
यहाँ भी देखे : हजारों मेट्रो नॉन एक्जिक्यूटिव कर्मचारी वेतनवृद्धि की मांग पर अड़े, ठप पड़ सकता है परिचालन