छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के 6 थानों में नए थानेदार, क्राइम ब्रांच की कमान अश्विन राठौर को

रायपुर। राजधानी के थानों में थानेदारों में बदलाव किया गया है। नए एसपी के आने के बाद से ही थानों में बदलाव होना तय था। अब शहर में नए एएसपी ने भी कार्यभार संभाल लिया है। इसके अलावा कई पुलिस अधिकारियों को रायपुर से बाहर भी भेज दिया गया है। जिनको पदस्थ किया गया है उनमें शामिल हैं।

  • निरीक्षक नरेश पटेल रक्षित आरक्षी केन्द्र से थाना तेलीबांधा
  • निरीक्षक मो. याकूब मेमन रक्षित आरक्षी केन्द्र से थाना गोलबाजार
  • निरीक्षक अश्विन राठौर रक्षित आरक्षी केन्द्र से प्रभारी क्राइम ब्रांच
  • निरीक्षक राजेश देवदास रक्षित आरक्षी केन्द्र से थाना खरोरा
  • निरीक्षक केके वाजपेयी रक्षित आरक्षी केन्द्र से थाना आजाद चौक
  • निरीक्षक सोनल ग्वाला रक्षित आरक्षी केन्द्र से थाना पंडरी

यह भी देखे – पुलिस परिवार आंदोलन, 3 हजार पुलिसकर्मी रडार पर, पीएचक्यू ने सौंपी गृह मंत्रालय को सूची

Back to top button
close