छत्तीसगढ़

पुलिस परिवार आंदोलन, 3 हजार पुलिसकर्मी रडार पर, पीएचक्यू ने सौंपी गृह मंत्रालय को सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस परिवार आंदोलन को लेकर अब भी सरकार सख्ती के मूड में है। राज्यभर के तीन हजार पुलिसकर्मियों की सूची पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने तैयार की है जिन पर पुलिस आंदोलन को भड़काने का आरोप है। इन लोगों पर गाज गिर सकती है। पीएचक्यू ने भी अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है। इसमें 90 पुलिसकर्मी राजधानी के रहने वाले हैं। इसके अलावा बिलासपुर, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कांकेर, जगदलपुर सहित कई जिलों के पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है।

25 जून को पूरे प्रदेशभर के पुलिस परिवारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ी थी, लेकिन विभाग ने पहले ही से ही शिकंजा कसना शुरु कर दिया था। हालांकि 25 जून का कम संख्या में पुलिस परिवार के लोग पहुंचे थे, लेकिन इससे शासन के कान खड़े हो गए। उन्होंने आंदोलन को दबाने के लिए पहले ही शपथ-पत्र भरवाना शुरु कर दिया था। शासन ने पुलिसकर्मियों के घर की महिलाओं से ही शपथ-पत्र भरवाया था, जिसमें लिखा है कि वे पुलिस आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। आंदोलन के दौरान कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त और संस्पेड भी किया गया है।

यह भी देखे –  EXCLUSIVE: पूरी हो सकती है पुलिस परिवारों की मांग, DGP एएन उपाध्याय ने माँगा पुलिस अधीक्षकों से प्रस्ताव

Back to top button
close