
बिलासपुर। जरहाभाठा इमाम बाड़ा के पीछे राजेन्द्र बढ़ाई के मकान में रहने वाले संत कुमार बघेल कुछ दिनों से अपने कमरे को बंद कर सोया हुआ था। मोहल्ले वालों के आवाज देने के बावजूद जब संत कुमार दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने आत्महत्या की आशंका से दरवाजा तोड़ दिया।
मोहल्ले वालों के दरवाजे तोडऩे पर अंदर जाकर देखने से संत कुमार बघेल का मृत शरीर मिला। पास ही हीटर छतिग्रस्त की स्तिथि पर पड़ा मिला, जिसे देखकर करंट लगने के कारण मौत की बात कही जा रही हैं। मौके पर पुलिस पहुँचकर मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी देखे – दुर्ग वेटनरी कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी, कोरे कागज पर लिखा- SORRY PAPA





