दुर्ग वेटनरी कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी, कोरे कागज पर लिखा- SORRY PAPA

दुर्ग। दुर्ग के वेटनरी कॉलेज के हास्टल के एक कमरे में बीती रात वहां की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा विनीता खैरवार मूलत: जांजगीर की रहने वाली है, वो हॉस्टल में अपने कमरे में थी, उसके साथ हॉस्टल रहने वाली सभी छात्रा खाना खाने मेस जा रही थी। उसके पहले वे विनीता को साथ ले जाने उसके कमरे पहुंची, तो कमरा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने व खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद छात्राओं ने वार्डन को बुलाया। वार्डन के आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, फिर वार्डन को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी, जिस पर उसने दरवाजे के एक छेद से झांककर अंदर देखा, तो विनीता फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
जिसे देख सभी घबरा गये और तत्काल कॉलेज प्रबंधन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास से एक पेपर भी मिला था जिसमें सॉरी पापा लिखा हुआ है।
बहरहाल अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करेंगी।
यह भी देखें : जारी हुआ DPI से अधिकृत संविलियन प्रपत्र