छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : Kaun Banega Crorepati का सवाल पूछ कर Online ठगी

रायपुर। राजधानी में एक शख्स सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का सोनी टीवी पर मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। पीडि़त अंकुश अरोरा निवासी मारुती रेसीडेंसी ने थाना राजेंद्रनगर में बुधवार को शिकायत दर्ज कराया है।

अंकुश ने बताया कि 17 सितंबर की सुबह 09.24 बजे मोबाइल पर इंटरनेट पर 9893030974 पर लिंक दिया गया था, जिसमें कौन बनेगा करोड़पति 2018 के प्रश्न पूछा जिसका जवाब देने पर प्रार्थी के एक्सेस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 36,537 रुपए कट जाने की रिपोर्ट कराया गया है।

अमिताभ बच्चन के शो में जवाब देने संबंधी प्रश्न आया जिसके जवाब देने पर मेरे खाते एक्सीस बैंक के क्रेडिट कार्ड जो कि नंबर 4514570002723241 से कुल रकम 36,537 रूपये कट गया किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे खाते से उक्त रकम काट लिया गया है।

मोबाईल पर मैसेज आया जो कि एयर टिकट बुक होने का था जो मेरे द्वारा नहीं किया गया मैसेज आने के तुरंत बाद ही मेरे पास एक्सीस बैंक के मेन ब्रांच मुम्बई से 02262247800 से फोन आया जिसमें मेरे द्वारा इस ट्रांजेक्शन को करने से इंकार कर दिया। टोल फ्री नंबर पर प्रार्थी ने कस्टमर केयर को क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने की शिकायत किया। पुलिस ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की पतासाजी करने साइबर सेल की मदद ले रही है।

यह भी देखे: पिता की मौत बर्दाश्त नहीं कर सकी महिला, उठा लिया ये कदम 

Back to top button
close