छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE : टिकट मांगने वालों को ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा करना होगा आवेदन, बड़े नेताओं के पास सीधे एप्लीकेशन पहुंचाया तो कटेगा टिकट, कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में हुआ फैसला

रायपुर। कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक यह निर्णय लिया गया कि कोई भी टिकट का दावेदार अब सीधे बड़े नेताओं को आवेदन नहीं दे पाएगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित किया है कि जो भी विधानसभा का टिकट चाहता है उसे अपने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करना होगा यहां से आवेदन जिलाध्यक्ष के पास आएगा और उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक आवेदन पहुंचेगा। इस पक्रिया को सभी को मानना पड़ेगा। इस बार कांग्रेस ने टिकट मांगने की पक्रिया में बदलाव कर दिया है। कोई भी टिकट का दावेदार अगर इस पक्रिया का पालन नहीं करेगा तो उसे टिकट भी नहीं मिलेगा।


बैठक के दौरान बलौदाबाजार, बेलतरा और बिलासपुर के दावेदार कई सेटों में आवेदन लेकर पहुंचे थे और सीधे बड़े नेताओं को आवेदन देकर टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें उल्टे पांव लौटा कर कहा कि इस नियम को फॉलो कर आइये। बैठक में मौजूद सभी नेताओं से श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस में बदलाव की शुरूआत हो चुकी है और इसे सभी को मानना पड़ेगा।

यह भी देखें :  भूपेश बघेल ने कहा दमन सिंह का हिसाब जनता करेगी और कमल का बिल्ला लगाने वाले अधिकारियों का बहीखाता…? पढ़े पूरी खबर

Back to top button
close