छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश बघेल ने कहा दमन सिंह का हिसाब जनता करेगी और कमल का बिल्ला लगाने वाले अधिकारियों का बहीखाता…? पढ़े पूरी खबर

रायपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने फेसबुक पर रमन और उनकी सरकार के अलावा ऐेसे अधिकारियों को लेकर पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि कमल का बिल्ला लगाकर काम करने वाले अधिकारियों पर कांग्रेस और उनके नेताओं की नजर है। इस फेसबुक पोस्ट से साफ संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आई तो कई अधिकारियों पर गाज गिरेगी। पीसीसी चीफ ने अपने फेसबुक एकाउंट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि मुंह में राम, बगल में छुरी मुहावरा की रचना जिस किसी इंसान ने की होगी, रमन जी को देखकर ही की होगी!

वो क्या है न कि साहब 15 सालों से लोकतंत्र के कलेजे पर सांप की तरह चढ़े बैठे हैं और हर वर्ग का दमन एवं शोषण कर रहे हैं… फिर भी खुद को लोकतंत्र का रक्षक बता रहे हैं। रमन सिंह जी के इस दमनचक्र को जनता देख रही है। इतिहास उन्हें रमन नहीं दमन सिंह के नाम से याद करेगा। रमन सिंह की दमन का हिसाब तो जनता ही उनसे लेगी। बाकी उनके इस दमन में जो भी अधिकारी कमल का बिल्ला लगाकर उनका सहयोग कर रहे हैं, उन सभी पर हमारी नजर लगातार बनी हुई है।

यह भी देखे – EXCLUSIVE, AUDIO VIRAL: तेरे रश्के कमर… की तर्ज पर भूपेश बघेल को टारगेट करते हुए झीरम, CD कांड और पद के लिए 76 जानों का सौदा करने वाला गाना सोशल मीडिया में…सुनें पूरा ऑडियो

Back to top button
close