सर्चिंग पर निकले जवानों ने खोजा जलप्रपात

जगदलपुर। बस्तर में प्राकृतिक सौन्दर्य बिखरा पड़ा है और इसके कोने-कोने में जलप्रपातों की छठा अलग ही वातावरण प्रस्तुत करती हैं। ऐसा ही एक प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर घने जंगलों के बीच स्थित है, दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले के अंतर्गत हमीरगढ़ पंचायत के प्रतापगिरी के पास स्थित अद्भूत जलप्रपात। इस जल प्रपात को सुरक्षा बलों के जवानों ने खोजने का कार्य किया है और अभी तक लोगों की निगाहों से दूर इस जल प्रपात को सामने लाया। सुरक्षाबलों के जवान जब नक्सलियों की खोज में निकले तब उन्हें जिले के हमीरगढ़ के ग्रामीणों ने उन्हें प्रतापगिरी ग्राम के पास स्थित 4 किमी दूर स्थित एक जलप्रपात के बारे में बताया। यह जल प्रपात प्रतापगिरी गांव से 4 किमी दूर स्थित जैमेल नदी में स्थित हैं और यहां का पानी ग्रामीणों की प्यास बुझाता हैं। ग्रामीण यहां पर पूजन ध्यान करने आते हैं और यहां के दृश्यों को देखकर भाव-विभोर हो जाते हैं। यह जलप्रपात देखने के लिए सर्वाधिक नक्सली आतंक से ग्रस्त क्षेत्र से होकर आना पड़ता हैं। इसलिए अभी यहां पर पहुंचने के लिए पहले सुरक्षा की आवश्यकता होगी। यह भी इस जल प्रपात के बारे में प्रसिद्ध है कि यह जल प्रपात तीरथगढ़ जल प्रपात से भी सुंदर हैं।