Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही होने लगी पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा… इस पार्टी ने जारी की पहली सूची…रायपुर से 15 नामों की घोषणा…कोरबा, जगदलपुर, दुर्ग, भाटापारा, सिमगा, बलौदाबाजार, मुंगेली सहित कई क्षेत्रों से इन्हें बनाया गया प्रत्याशी…देखें पूरी सूची…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियों में वार्ड प्रत्याशियों के चयन को लेकर उठापटक तेज हो गई है। वहीं कई दावेदार सामने आने लगे हैं। इन सबसे आगे बढ़ते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
इसमें रायपुर नगर निगम से 15, कोरबा से 7 और बिलासपुर से 6 दुर्ग से 4 और जगदलपुर से 4 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। इसके साथ ही भाटापारा, सिमगा, बलौदाबाजार, मुंगेली सहित कई क्षेत्रों से इन्हें बनाया गया है प्रत्याशी।
देखें पूरी सूची…
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/11/New-Doc-2019-11-27-12.59.54.pdf” title=”New Doc 2019-11-27 12.59.54″]
यह भी देखें :