देश -विदेशवायरलस्लाइडर

उड़ान के दौरान ही पायलट को आया हार्ट अटैक, फिर कैसे कराई सेफ लैडिंग, बची यात्रियों की जान, जानें पूरा मामला

इंफाल से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के चीफ पायलट को उड़ान के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा गया, हालांकि पायलट ने हार्ट अटैक के बावजूद विमान को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराते हुए खुद के साथ अन्य यात्रियों की भी जान बचाई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, क्यूबा मूल के 63 वर्षीय कैप्टन सिल्वियो डियाज अकोस्टा कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाले थे, तभी उन्होंने अपने साथी पायलट को सीने में दर्द की शिकायत की।



धारे-धीरे कैप्टन के सीने का दर्द बढ़ता गया और उनके पूरे शरीर से पसीना आने लगा। हालांकि चीफ पायलट ने यह दर्द बर्दाश्त करते हुए साथी पायलट की मदद से प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग कराई। इसके तुरंत बाद अकोस्टा को एयरपोर्ट की मेडिकल यूनिट में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को अकोस्टा की ईसीजी रिपोर्ट से पता चला कि उनकी स्थिति काफी गंभीर है। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया।

यह भी देखें : VIDEO: Flight से पैसेंजर को भगाने पायलट ने तेज कर दिया AC, फ्लाइट में धुंध जैसी स्थिति, बच्चे परेशान नहीं ले पा रहे थे सांस, महिलाओं को हो गई उल्टी

Back to top button
close