क्राइमछत्तीसगढ़

नकली नक्सली बनकर व्यापारी से 2.50 लाख की लूट, 36 घंटे के भीतर ही दबोचे गए आरोपी, 6 गिरफ्तार

कोंडागांव। फर्जी नक्सली बनकर एक व्यापारी से करीब ढाई लाख की लूट करने वाले आरोपियों को कोंडागांव पुलिस ने वारदात के महज 36 घंटे के भीतर ही धरदबोचा। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से करीब 64 हजार रुपए समेत लूट में उपयोग की गई चाकू, नकली बंदूक, मुंह बांधने में प्रयोग किया गया कपड़ा, व्यापारी से लूटी गई पेटी बरामद की है।


पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले कोण्डागांव के गल्ला व्यापारी प्रवीण देवांगन ने थाना कोण्डागांव में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह वाहन से अपने 2 कर्मचारियों के साथ ग्राम तोतर साप्ताहिक बाजार गल्ला खरीदी करने जा रहा था, तभी ग्राम इसलनार और हंगवा के बीच दुमदुमी जंगल में 20 से 25 की संख्या में हथियार बंद लोगों ने गाड़ी रोककर पेटी समेत 2 लाख 25 हजार लूटपाट किया था। आरोपीगण खुद को नक्सली संगठन का सदस्य बताकर पुलिस में रिपोर्ट न लिखवाने की धमकी देते हुए जंगल की ओर फरार हो गए थे। पीडि़त द्वारा रिपोर्ट लिखवाने के बाद कोण्डागांव पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर सभी डकैतों को धर दबोचा है।

यहाँ भी देखे :  नक्सलियों की कायराना करतूत, नकली बमों के बीच लगा रखा था असली बम, पुलिस की सतर्कता ने टाल दिया बड़ा हादसा

Back to top button
close