Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों की कायराना करतूत, नकली बमों के बीच लगा रखा था असली बम, पुलिस की सतर्कता ने टाल दिया बड़ा हादसा

गरियाबंद। जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है. प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे देवभोग और ओडि़सा राज्य को जोडऩे वाले एकमात्र मुख्य मार्ग एनएच 130 पर स्थित धवलपुर गांव के पास नक्सलियों ने पेड़ गिरा के रास्ते को बाधित कर दिया है। साथ ही इस मार्ग पर नक्सलियों द्वारा जगह-जगह पर बैनर पोस्टर भी लगाए गये हैं. जिसमें उन्होंने आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा एक अन्य घटना इन्दागांव थाना क्षेत्र के कोयबा गांव के पास की है, जहां नक्सलियों ने पेड़ गिराने के साथ साथ सडक़ पर 3 आईडी भी लगाया था.

जिनमे से केवल 1 आईडी ही असली निकाला, बाकी के दो आईडी डमी थे. जिसे नक्सलियों द्वारा जवानों को गुमराह करने के लिए लगाया गया था। आईडी मिलने के बाद जवानों की टीम के साथ एक बम स्क्वाड को मौके के लिए रवाना किया गया, जिसने समय रहते बम को डिफ्यूज कर एक बड़े हादसे को टाल दिया. दोनों ही घटनाओं को नक्सलियों द्वारा बीती देर रात को अंजाम दिया गया था. जिसके चलते रात से लेकर सुबह तक सडक़ पर लम्बा जाम लग गया था।

यह भी देखें : धमतरी जिले में फिर नक्सली धमक, पेड़ काटकर किया मार्ग बाधित, फेंके पर्चे, पुलिस सतर्क

Back to top button
close