Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

धमतरी जिले में फिर नक्सली धमक, पेड़ काटकर किया मार्ग बाधित, फेंके पर्चे, पुलिस सतर्क

धमतरी। धमतरी में नक्सलियों ने लंबे समय बाद अपनी धमक दिखायी है। पेड़ करकर रास्ता जाम कर दिया, तो वहीं पर्चे फेंककर पुलिस को खुली चुनौती भी दे दी। यूं तो धमतरी पहले भी माओवाद की गिरफ्त में रहा है, लेकिन काफी समय से धमतरी नक्सलवाद की गूंज से अछूता रह रहा था, ऐसे में कयास लग रहे थे कि अब धमतरी में नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं,

लेकिन देर रात नक्सलियों जिस तरह से पेड़ काटकर गिराए और पर्चे फेंके, उसने पुलिस के कान एक बार फिर खड़े कर दिये हैं। देर रात नक्सलियों ने सिंहवा-बोराई मार्ग पर पेड़ गिरा दिए और रास्ता जाम कर दिया, इस दौरान कई जगह पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है। इधर नक्सलियों की गतिविधियों के मद्देनजऱ पुलिस सतर्क हो गयी है। नक्सलियों ने पर्चे में 25 जून यानी आज एक दिवसीय पूर्वी छत्तीसगढ़ को बंद सफल करने की बात कही है।

यह भी देखें : बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, बीजापुर में बस को किया आग के हवाले

Back to top button
close