Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगा यौन शोषण का आरोप, भिलाई की महिला कार्यकर्ता के आरोप से छत्तीसगढ़ एनएसयूआई में खलबली

रायपुर/भिलाई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन शोषण के आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाली महिला कार्यकर्ता भिलाई की रहने वाली है। इस कार्यकर्ता ने ई-मेल के माध्यम से कांग्रेस के सीनियर लीडर्स को शिकायत की कॉपी भी भेजी है। जानकारी मिल रही है कि घटना बैंगलुरू में हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अधिवेशन की है। ये कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल होने वहां गई थी। कार्यकर्ता ने ई-मेल और वाट्सअप की बातचीत का भी ब्यौरा दिया है।


वहीं बताया जा रहा है कि आरोप सामने आने के बाद से कांग्रेस ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। फिलहाल ये आरोप लगने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस, खासतौर पर एनएसयूआई में खलबली मच गई है।

यह भी देखे – प्रेमी ने बहकाया तो बहक गई नाबालिग और उठा लिया यह कदम…

Back to top button
close